मोटा मुनाफे का लालच देकर चिटफंड कंपनी ने 1.10 करोड़ हड़पे
Moradabad News - मुरादाबाद में एक चिटफंड कंपनी ने 5 साल में धन दोगुना करने का लालच देकर 1 करोड़ 10 लाख रुपये जमा कराए। जब चेक बाउंस हुआ, तो कंपनी ने रकम वापस मांगने पर धमकाया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए...

मुरादाबाद। पांच साल में धन दोगुना करने का लालच देकर मझोला क्षेत्र स्थित चिटफंड कंपनी ने सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों से 1 करोड़ 10 लाख रुपये जमा करा लिए। समय पूरा होने पर चेक दिया, जो बाउंस हो गया। बाद में रकम वापस मांगने पर धमकी देने लगे। पीड़ित की शिकायत पर डीआईजी के आदेश से पुलिस ने कंपनी के मालिक और डायरेक्टर पर केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव सेरुआ धर्मपुर निवासी संजीव कुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2013 में उसकी मुलाकात मझोला के पैरा की मिलक निवासी राजकुमार चौहान और बुद्धिविहार सेक्टर 2 निवासी संजीव कुमार पुत्र सुरेश चंद से हुई थी। दोनों मानसरोवर कालोनी दिल्ली रोड स्थित चिटफंड कंपनी आसरा एग्रो फूड लिमिटेड के मालिक और निदेशक हैं। पीड़ित संजीव के अनुसार आरोपी संजीव कुमार उसके गांव का ही है। आरोप है कि उसने विश्वास में लेकर संजीव और उसके रिश्तेदारों से करीब 1 करोड़ दस लाख रुपये कंपनी में लगवा दिए। पैसे लेने के बाद पॉलिसी का बॉंड दिया और कहा कि पांच साल में धन दोगुना हो जाएगा। पीड़ित के अनुसार समय पूरा होने के बाद डायरेक्टर ने कहा कि हम चेक दे रहे हैं, लेकिन जो चेक दिए वो बाउंस हो गए। बाद में पीड़ितों ने कंपनी के डायरेक्टर से संपर्क किया तो टालमटोल करने लगे। बार-बार अपने पैसे मांगने पर आरोपी पैसे देने से मना करने के साथ ही जान से मारने की धमकी तक देने लगे। पीड़ित का आरोप है कि उक्त दोनों व्यक्तियों ने कई राज्यों में कंपनी की ब्रांच खोली थी। वहां भी इसी तरह लोगों के पैसे जमा कराके हड़प लिए। इसकी शिकायत थाने से लेकर एसएसपी ऑफिस तक की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर डीआईजी से गुहार लगाई गई। मामले में डीआईजी ने एफआईआर के आदेश दिए। इस संबंध में एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी राजकुमार और संजीव कुमार पुत्र सुरेश चंद के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।