शादी समारोह में डीजे देखने गए मां-बेटे को पीटा
Moradabad News - कांठ। शादी समारोह में डीजे देखने गए मां-बेटे को कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। थाना कांठ पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।ईदगा

कांठ। शादी समारोह में डीजे देखने गए मां-बेटे को कुछ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। थाना कांठ पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ईदगाह नई बस्ती निवासी सलीम पुत्र यासीन शाह के मोहल्ले में विगत दो दिन पूर्व एक शादी समारोह था, जिसमें सलीम का पुत्र वसीम डीजे देखने चला गया। पीछे से वसीम की मां भी डीजे देखने पहुंच गई। तभी वहां पर मौजूद मोहम्मद रफी पुत्र शब्बीर शाह और दो अन्य लोगों ने महिला के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जब उसने गाली देने को मना किया तो आरोपियों ने वसीम और उसकी मां को मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। परिजनों के साथ घायल थाना कांठ पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कांठ भेज दिया और तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।