घर से काम के लिए गया मजदूर लापता, मां ने दो पर कराया केस
Moradabad News - एकता कॉलोनी मझोला की मुन्नी देवी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा योगेश 21 अगस्त को तोता और बाबू के साथ काम करने गया था, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। मुन्नी देवी को संदेह है कि दोनों ने उसके बेटे के साथ कुछ...

थाना मझोला के एकता कालोनी दोटी मंडी गेट निवासी मुन्नी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे योगेश(24 वर्ष) मजदूरी करता है। महिला के अनुसार योगेश को 21 अगस्त रात करीब 9 बजे तोता और बाबू साथ काम करने के लिए बुलाकर ले गए थे। मुन्नी देवी के अनुसार उसके बाद तोता और बाबू घर लौट आए लेकिन अब तक उनका बेटा योगेश वापस नहीं लौटा। पीड़िता के अनुसार जब इस बारे में तोता और बाबू से पूछा तो दोनों कह दिए हमे नहीं पता है। इसके बाद वह दोनों भी घर से गायब हैं। महिला ने आशंका जताई की उसके बेटे योगेश के साथ तोता और बाबू ने कुछ अनहोनी की है।
इस संबंध में एसएचओ मझोला रवींद्र कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी तोता और बाबू के खिलाफ युवक को गायब करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




