Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादMother of Three Assaulted and Threatened for Dowry in Moradabad DIG Orders Investigation

मारपीट करने और घर से निकालने वालों पर होगी कार्रवाई

दहेज के लिए तीन बच्चों की मां को मारपीट कर घर से निकाला गया और मायके में भी धमकाया गया। डीआईजी मुरादाबाद ने थाना कांठ पुलिस को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महिला का पति पुणे में रहता है और...

मारपीट करने और घर से निकालने वालों पर होगी कार्रवाई
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 23 Aug 2024 08:33 PM
हमें फॉलो करें

दहेज के लिए तीन बच्चों की मां को मारपीट कर घर से निकालने और उसके मायके में आकर भी उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। महिला के प्रार्थना पत्र पर डीआईजी मुरादाबाद ने थाना कांठ पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। थाना कांठ के ग्राम समदगढ़ सिकंदराबाद निवासी तबस्सुम पुत्री ताहिर हुसैन की शादी 12 साल पहले जिला बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर में एक व्यक्ति से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद दो लड़की, एक लड़का समेत तीन बच्चे भी हैं। महिला का पति अपने पत्नी, बच्चों को छोड़कर पुणे में रहता है। उसके परिवार वालों ने विवाहिता तथा उसके बच्चों को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। वह अब अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि 19 अगस्त को महिला ने थाना पुलिस और डीआईजी मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र दिया। डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने थाना कांठ पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें