ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमुरादाबाद में तीस केंद्रों पर दस हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे, बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

मुरादाबाद में तीस केंद्रों पर दस हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे, बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

मुरादाबाद। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को मुरादाबाद के 27 कॉलेजों में बने 30 केंद्रों पर होगी। हिन्दू कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ संजय...

मुरादाबाद में तीस केंद्रों पर दस हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे, बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 04 Aug 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को मुरादाबाद के 27 कॉलेजों में बने 30 केंद्रों पर होगी। हिन्दू कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉ संजय रस्तोगी ने बताया कि परीक्षा में 10,520 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और दो केंद्रो पर एक केंद्र प्रभारी, प्रशासन की ओर से नियुक्त किए गए हैं। विवि की ओर से दो-दो पर्यवेक्षक हर केंद्र पर रहेंगे। सभी केंद्रों पर परीक्षा संबंधी सामग्री पहुंचा दी गई है। सभी परीक्षार्थियों के लिए एक विशेष कोरोना किट लखनऊ विवि की ओर से उपलब्ध कराई गई है। इसमें सेनेटाइजर, मास्क के अलावा थंब्र इंप्रेशन के लिए अलग से इंक पैड की व्यवस्था की गई है। बीएड परीक्षा के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, हिन्दू कॉलेज के प्राचार्य, डॉ बीबी सिंह बनाए गए हैं। इस संबंध में बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परीक्षा की तैयारियों पर बैठक भी आयोजित की गई। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा का समय 9 बजे से 12 बजे तक व 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा। हिन्दू कॉलेज के परीक्षा प्रभारी, डॉ संजय रस्तोगी ने परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्र का अवलोकन करने की बात कही। कोविड नियमों के अनुपालन में ही परीक्षा होगी। कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इस संदर्भ में बीएड परीक्षा के प्रवेश पत्र में भी अंकित किया गया है। परीक्षा के समय परीक्षार्थी के पास वही फोटो उपलब्ध होना अनिवार्य है जो उन्होंने आवेदन पत्र में लगाया था। परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जमा कराया जाएगा। दूसरी पाली में वही अतिरिक्त फोटो चस्पा किया जाएगा जो आवेदन पत्र में लगाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें