ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादचार दर्जन से अधिक लोग रहेंगे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में

चार दर्जन से अधिक लोग रहेंगे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में

क्षेत्र में बाहर से आये लगभग चार दर्जन लोगों पर स्वास्थ्य विभाग ने निगारानी शुरू कर दी है। इन सभी परिवारों को घर से बाहर नहीं निकलने और बाहरी लोगों को घर में प्रवेश नहीं देने की हिदायत दी गई है।...

चार दर्जन से अधिक लोग रहेंगे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 24 Mar 2020 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र में बाहर से आये लगभग चार दर्जन लोगों पर स्वास्थ्य विभाग ने निगारानी शुरू कर दी है। इन सभी परिवारों को घर से बाहर नहीं निकलने और बाहरी लोगों को घर में प्रवेश नहीं देने की हिदायत दी गई है। चिकित्साधीक्षक डा. मोहम्मद असलम ने बताया कि ठाकुरद्वारा क्षेत्र में लगभग चार दर्जन लोगों को चिह्नित किया गया है। यह लोग या तो विदेश से आये हैं या बाहरी राज्य या बाहरी जनपद से यहां आए हैं। हालांकि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। फिर भी एहतियातन इनकी 14 दिन तक निगारानी की जाएगी। इसके बाद ही इन लोगों को घरों से बाहर निकलने की छूट दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें