मुरादाबाद के स्टाल को मिला गोल्ड अवार्ड
एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा पर आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के समापन पर मुरादाबाद बेस्ट स्टाल के गोल्ड अवार्ड से चमका। मुरादाबाद में गुप्ता...

एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा पर आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के समापन पर मुरादाबाद बेस्ट स्टाल के गोल्ड अवार्ड से चमका। मुरादाबाद में गुप्ता क्रिएंशस की तरफ से शो में लगाए गए स्टाल को सर्वश्रेष्ठ घोषित करके इसे गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया। संचालक नीरज गुप्ता, राहुल गुप्ता, रजत गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे से इसे प्राप्त किया। गुप्ता क्रिएशंस के संचालकों ने बताया कि स्टाल पर स्पोर्ट्स ट्रॉफियों के डिस्प्ले से मुख्यमंत्री व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री काफी प्रभावित हुए। फर्म की अत्याधुनिक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में नई तकनीक से स्पोर्ट्स ट्रॉफियों का उत्पादन होने से इस क्षेत्र में चीन से हो रहे आयात को घटाने में सफलता मिलनी शुरू हो गई है। अवार्ड वितरण समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे।
