किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद के कटघर थाना पुलिस ने बदायूं के अभिषेक को अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा। 15 वर्षीय किशोरी को बहलाफुसला कर अगवा किया गया था। मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर केस दर्ज...
मुरादाबाद। कटघर थाना पुलिस ने बदायूं के बिसौली थाना के गांव पडौली निवासी अभिषेक को अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के खिलाफ 5 अगस्त को केस दर्ज कराया गया था। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि दस सराय चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय भांजी बचपन से उसके यहां रहती थी। 25 जुलाई को आरोपी अभिषेक किशोरी को बहलाफुसला कर अगवा कर ले गया। एसएचओ ने बताया कि किशोरी को बरामद कर उसके बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पूर्व में दर्ज अपहरण के मामले में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई। रविवार को एसआई बृजेश कुमार की टीम ने बदायूं जिले के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव बडौली निवासी आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।