Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादMoradabad IMA Annual Election Concludes Unopposed Dr CP Singh Elected President

आईएमए : डॉ.सीपी सिंह प्रेसीडेंट इलेक्ट, डॉ.सुदीप सचिव निर्वाचित

मुरादाबाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की शाखा के वार्षिक चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुए। डॉ. सीपी सिंह प्रेसीडेंट और डॉ. सुदीप कौर सेक्रेट्री चुनी गईं। आईएमए की नई टीम का अधिष्ठापन समारोह 22...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 24 Aug 2024 01:42 PM
हमें फॉलो करें

मुरादाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की मुरादाबाद ब्रांच के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया निर्विरोध रूप से संपन्न हो गई। शहर के प्रसिद्ध फिजीशियन डॉ.सीपी सिंह प्रेसीडेंट इलेक्ट निर्वाचित हुए, जबकि गायनेकॉलॉजिस्ट डॉ.सुदीप कौर ब्रांच की सेक्रेट्री चुनी गईं। आईएमए की मुरादाबाद ब्रांच का चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.सुधीर मिड्ढा, सहायक चुनाव अधिकारी डॉ.नितिन बत्रा व डॉ.जितेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में कराया गया। ब्रांच के अध्यक्ष डॉ.रवि गंगल ने बताया कि प्रेसीडेंट इलेक्ट समेत सभी पदों पर एक ही प्रत्याशी का नामांकन होने से चुनाव निविर्रोध रूप से संपन्न हो गया। अठारह सदस्यीय कार्यकारिणी समेत साठ सदस्यीय नई टीम की घोषणा रविवार शाम आयोजित हो रही आईएमए की (जीबीएम) जनरल बॉडी मीटिंग में किया जाएगा। सेक्रेट्री डॉ.श्रुति खन्ना ने बताया कि आईएमए की नई टीम का अधिष्ठापन समारोह 22 सितंबर को धूमधाम से आयोजित होगा। चुनाव में निर्वाचित डॉ.सीपी सिंह अगले साल ब्रांच के अध्यक्ष का कार्य संभालेंगे, जबकि, सचिव डॉ.सुदीप कौर इसी वर्ष पहली अक्टूबर से कार्य ग्रहण करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें