ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादस्मॉग के बीच ऑरेंज जोन में रही मुरादाबाद की हवा

स्मॉग के बीच ऑरेंज जोन में रही मुरादाबाद की हवा

शनिवार सुबह मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में देर तक धुंध और कोहरे की स्थिति नजर आई। वातावरण में मौजूद प्रदूषित जहरीले धुएं के संपर्क में आने से यह...

स्मॉग के बीच ऑरेंज जोन में रही मुरादाबाद की हवा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 27 Nov 2021 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार सुबह मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में देर तक धुंध और कोहरे की स्थिति नजर आई। वातावरण में मौजूद प्रदूषित जहरीले धुएं के संपर्क में आने से यह धुंध स्मॉग में बदल गई, जिसके चलते सुबह धूप के तेजी नहीं पकड़ने के चलते हवा में प्रदूषण की मात्रा ज्यादा दर्ज की गई। शनिवार सुबह मुरादाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 256 रिकॉर्ड किया गया। सूचकांक 200 से ऊपर होने की वजह से मुरादाबाद वायु प्रदूषण के ऑरेंज जोन में दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, वायु प्रदूषण का ऑरेंज जोन रहने से सांस की बीमारी और हृदय संबंधी परेशानियों से पीड़ित मरीजों की समस्या ज्यादा बढ़ने का खतरा है। ऐसे में उन्हें घर से बाहर निकलने में परहेज करना चाहिए। सामान्य रूप से स्वस्थ लोगों को भी प्रदूषित वातावरण में देर तक रहने से समस्याएं शुरू हो सकती हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक का 100 से नीचे रहना ही स्वास्थ्य के लिए ठीक है। सर्दी के मौसम में वायु गुणवत्ता सूचकांक का अधिक रहना सेहत के लिए और भी ज्यादा नुकसानदायक है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें