Mooradabad Newly Built Kapur Company Bridge Set for Inspection and Opening कपूर कंपनी पुल तैयार, ओके के बाद पैदल के लिए खोला जाएगा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMooradabad Newly Built Kapur Company Bridge Set for Inspection and Opening

कपूर कंपनी पुल तैयार, ओके के बाद पैदल के लिए खोला जाएगा

Moradabad News - मुरादाबाद में कपूर कंपनी का पुल पूरी तरह से तैयार है और रेलवे की टीम इसका मुआयना करेगी। मुआयने के बाद पुल को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। दशहरे के मद्देनजर पुल पर कुछ पेंटिंग का काम बाकी है, जो जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 30 Sep 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
कपूर कंपनी पुल तैयार, ओके के बाद पैदल के लिए खोला जाएगा

मुरादाबाद। कपूर कंपनी पुल पूरी तरह से तैयार है। रेलवे की टीम बुधवार को पुल का मुआयना करेगी। मुआयने में फिट मिलते ही पुल को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। रेल प्रशासन की मंजूरी के बाद लाइनपार के बाशिंदे अब आसानी से आ-जा सकेंगे। पौने तीन साल से पुल पर निर्माण का काम चल रहा है। पुल अब पूरी तरह से तैयार है। लाइनपार की लाइफ लाइन पुल को बनाने के लिए रेलवे ने दशहरा पर्व के मद्देनजर रातों रात पुल की सरफेस बनाई है। पुल पर पेंटिंग का कुछ काम बचा है। दावा है कि यह काम भी रात में पूरा हो जाएगा।

बुधवार को रेल इंजीनियरिंग व टीम पुल का निरीक्षण करेंगी। प्रशासन की ओके के बाद पुल आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि लोग पुल पर अभी वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। दशहरे पर यातायात व्यवस्था को देखते हुए लोग इसपर पैदल से बेरोकटोक गुजर सकेंगे। आवागमन से शहर के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिली है। पुल निर्माण से जुड़े विभागीय इंजीनियरों का कहना है कि पुल पूरी तरह से तैयार है। दशहरे को देखते हुए पुल पर सरफेस का काम सोमवार रात को पूरा कर लिया गया। अब केवल ब्रिज विभाग पेंटिंग करा रहा है। यह काम भी रात तक पूरा हो जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि इंजीनियर विभाग बुधवार को पुल का निरीक्षण करेगा। पुल के फिट होने पर इसे सहमति के बाद खोल दिया जाएगा। -- पुल पर नजर- पुल की लंबाई-171 मीटर चौड़ाई - तीन मीटर लागत- - 7.10 करोड़ कार्य पुल बंद - 4 दिसंबर, 2022

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।