शीतकालीन अवकाश में गृहकार्य देने के बारे बताया
Moradabad News - ठाकुरद्वारा में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रधानाध्यापक इंचार्ज के नेतृत्व में मासिक बैठक हुई। बैठक में नेट परीक्षाफल, निपुण असेसमेंट, प्रेरणा पोर्टल रिपोर्ट कार्ड, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की...
ठाकुरद्वारा। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार के मार्गदर्शन में प्रधानाध्यापक इंचार्ज अध्यापक मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एआरपी पीयूष कुमार प्रशांत द्वारा नेट परीक्षाफल परिणाम, डीएलएड छात्रों द्वारा निपुण असेसमेंट, प्रेरणा पोर्टल पर हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड,राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। एआरपी नवनीत बिश्नोई द्वारा दीक्षा स्कूल मेपिंग, दिव्यांग छात्र उपस्थिति, एनआईएलपी सर्वे और शीतकालीन अवकाश में छात्रों को गृह कार्य देने के बारे में बताया गया। बीईओ द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों को यू-डाइस प्रगति,पुस्तक वितरण डीसीएफ, कंपोजिट ग्रांट का शत-प्रतिशत उपभोग, गुणवत्तापूर्ण एमडीएम, पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन और आधार से छूटे छात्रों का शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में राकेश कुमार, अवधेश कुमार, राजपाल सिंह, विवेक आर्य, नवनीत शर्मा, सोनिया चौहान, गीता देवी और अनीता रानी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।