Mohit Singh Arrested with 1 3 Kg Charas Repeat Offender in Drug Trafficking पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, सवा किलो चरस बरामद, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMohit Singh Arrested with 1 3 Kg Charas Repeat Offender in Drug Trafficking

पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, सवा किलो चरस बरामद

Moradabad News - सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आदर्श कालोनी के तस्कर मोहित सिंह को 1.3 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसे पकड़ा गया। मोहित सिंह पहले भी जेल जा चुका है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 27 Dec 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, सवा किलो चरस बरामद

सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आदर्श कालोनी के शातिर तस्कर मोहित सिंह को चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके पास से एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद की गई है। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि अगवानपुर चौकी प्रभारी संजय कुमार की टीम गुरुवार रात गश्त पर थी, उसी दौरान टीम अगवानपुर पुल के नीचे खड़े होकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग करने लगे। उसी समय एक व्यक्ति आया, जो पुलिस को देखकर वापस मुड़कर तेज कदमों से लौटने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा करके घेराबंदी कर उस युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान आदर्श कालोनी निवासी तस्कर मोहित सिंह के रूप में हुई। उसने बताया कि वह काफी समय से नशे के सामान की तस्करी करता है। एसएचओ के अनुसार आरोपी मोहित सिंह इससे पहले भी जेल जा चुका है, उसके खिलाफ चार मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी मोहित सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।