ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादजीएसटी में मजदूरों से आयकर वसूल रही मोदी सरकार- कांग्रेस

जीएसटी में मजदूरों से आयकर वसूल रही मोदी सरकार- कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व सांसद मीम अफजल ने केन्द्र सरकार पर कसकर निशाना साधा। कहा कि मोदी सरकार जीएसटी के रूप में मजदूरों से आयकर वसूल रही है। आम मजदूरों को 18 प्रतिशत के रूप में कर चुकाना पड़ रहा है। जीएसटी...

जीएसटी में मजदूरों से आयकर वसूल रही मोदी सरकार- कांग्रेस
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 24 Sep 2017 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस के पूर्व सांसद मीम अफजल ने केन्द्र सरकार पर कसकर निशाना साधा। कहा कि मोदी सरकार जीएसटी के रूप में मजदूरों से आयकर वसूल रही है। आम मजदूरों को 18 प्रतिशत के रूप में कर चुकाना पड़ रहा है। जीएसटी को लेकर आज भी लोग भ्रमित है। देश के स्वच्छता अभियान तंज कसते हुए कहा कि जनता को सफा करने का अभियान चल रहा है। रविवार को पार्टी प्रवक्ता ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मोदी सरकार पर कई तरह से निशाने साधे। जीएसटी लागू करने को लेकर सरकार के फैसले की आलोचना की। कहा कि इस टैक्स को लेकर आज भी लोग भ्रम में है। इसके लिए उन्होंने उदाहरण भी दिए। किस पर कितना टैक्स लगेगा, इस बारे में कोई नहीं जानता। पीतल की घंटी पर 10 प्रतिशत टैक्स है तो बड़ी घंटी पर 18 प्रतिशत। छोटी मूर्ति(800 ग्राम)पर टैक्स 12 प्रतिशत है तो ज्यादा बड़े वजन पर टैक्स 18 प्रतिशत हो जाता है। पीतल के साथ सिल्वर के उत्पाद पर टैक्स 18 प्रतिशत हो जाता है। कहा कि केन्द्र सरकार ने जीएसटी लाने में जल्दबाजी की है। जीएसटी कांग्रेस भी ला रही थी। वह 14 से 18 प्रतिशत टैक्स के हिमायती थे। इस प्रणाली से मुरादाबाद हो या दिल्ली या सूरत का कपड़ा कारोबार, सब जगह सन्नाटा है। कारोबार ठप है। पर इससे महंगाई जरूर बढ़ गई है। पूर्व सांसद ने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर भी सवाल उठाए। कहा कि सरकार वायदों पर खरी नहीं उतर सकीं। दो करोड़ को रोजगार देने की बात कही थी पर वह दो लाख को रोजगार नहीं दे सकी। किसानो को लागत मूल्य देना भी झूठा है। मीम अफजल ने कहा कि सरकार अब 2022 तक सबको छत देने का वादा कर रही है पर उसका कार्यकाल ही 2019 तक का है। कहा कि सरकार आंकड़े दें कि अब तक कितने को आवास की सुविधा मिली। मोदी सरकार जुमलेबाजी की है। शौचालय को इज्ज्जतदार नाम देने पर कहा कि अब तक कितने शौचालय बन गए। हालांकि निकाय चुनाव जैसे सवालों को वे टाल गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा. एपी सिंह, अनुभव मेहरोत्रा, असलम खुर्शीद, असल मौलाई, अफजल साबरी, अनुराग शर्मा, मोहम्मद शमी, शिवराज गुर्जर, अनिल गुर्जर, खालिद नूर, अमित पांडे, शकील सरवर हाशमी, रईस खां, मुमताज कुरैशी, अफजाल साबरी रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें