मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया जागरूक
Moradabad News - मिशन शक्ति अभियान के तहत स्कूलों में छात्रों को जागरूक किया गया। उपनिरीक्षक अंजली रानी ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे विधवा पेंशन, सुकन्या समृद्धि, और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे...

मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ गोष्ठी कर जागरूक किया गया। इसके साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। शुक्रवार को नगर स्थित स्कूलों में मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ उपनिरीक्षक अंजली रानी द्वारा गोष्ठी कर जागरूक किया गया। इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से अगवत कराया गया। गोष्ठी में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे-विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कृषि कर भुगतान योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि से अवगत कराते हुए बालिकाओं को उनकी सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे-वूमेन पावर लाइन-1090, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन-181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा-102, 108 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्ड लाइन 1098, साइबर क्राइम 1930, कोरोना हेल्पलाइन 1075 आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान कांस्टेबल गौरव कुमार, महिला कांस्टेबल विमलेश कुमारी आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।