Missing Cleaner Jasveer Singh Found Dead with Gunshot Wound in Railway Ruins तीन दिन से लापता सफाईकर्मी का खंहडर में मिला गोली लगा शव, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMissing Cleaner Jasveer Singh Found Dead with Gunshot Wound in Railway Ruins

तीन दिन से लापता सफाईकर्मी का खंहडर में मिला गोली लगा शव

Moradabad News - तीन दिन से लापता सफाईकर्मी जसवीर सिंह का शव रेलवे के खंडहर में मिला। उसके हाथ में तमंचा था और सिर पर गोली का निशान था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस आत्महत्या और हत्या के बीच जांच कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 26 Dec 2024 08:04 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिन से लापता सफाईकर्मी का खंहडर में मिला गोली लगा शव

तीन दिन से लापता गलशहीद क्षेत्र निवासी सफाईकर्मी जसवीर सिंह का गोली लगा शव रेलवे के खंडहर में मिला। उसके दाहिने हाथ में तमंचा भी मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाले युवक के भाई ने साजिश के तहत बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच हो रही है। गलशहीद थाना क्षेत्र के भूड़ा का चौराहा वाल्मीकि बस्ती निवासी जसवीर सिंह (33) पुत्र स्वर्गीय जगमोहन नगर निगम में आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारी था। परिवार में पत्नी खुशबू, एक छह साल की बेटी नवश्री है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर में भोजन करने के बाद जसवीर घर से निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। काफी तलाश करने पर भी जब उसका पता नहीं चला तो बुधवार को परिजनों ने गलशहीद थाने पर पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली शुरू कीं तो जसवीर डबल फाटक की ओर जाते कैमरे में दिखा। हालांकि आगे अधिक भीड़ होने के कारण वह नजर नहीं आया। जिसके बाद पुलिस डबल फाटक के आसपास तलाश में जुटी थी। इस बीच गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे संभल चौराहा डबल फाटक के पास रेलवे के खंडहरनुमा क्वार्टर में युवक का गोली लगा शव मिला। उसके दाहिने हाथ में 12 बोर का तमंचा भी फंसा था। सिर पर गोली लगने के निशान थे। सूचना मिलते ही सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह और एसओ गलशहीद सौरभ त्यागी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। बाद में परिवार वालों ने भी वहां पहुंचकर मरने वाले युवक की शिनाख्त जसवीर सिंह के रूप में की। शिनाख्तगी के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर मौके पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने के साथ ही जांच कराई। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है। इस मामले में परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। हर एंगल से जांच हो रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

बड़े भाइयों ने लगाया हत्या का आरोप

मुरादाबाद। संभल चौराहा डबल फाटक के पास रेलवे क्वार्टर में जिस जसवीर सिंह का शव मिला है वह सात भाई हैं। भाई सत्यवीर सिंह और विजयवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत जसवीर सिंह को रेवले क्वार्टर के खंहडर में ले जाया गया। बाद में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि दोनों भाई ने रंजिश की बात से इंकार किया है।

रेलवे के खंडहर परिसर में रहता है केवल एक परिवार

मुरादाबाद। संभल चौराहा डबल फाटक के पास स्थित रेवले के जिस क्वार्टर में जसवीर का शव मिला है उसे रेलवे ने जर्जर देखकर खंडहर घोषित कर रखा है। वहां किसी को रहने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद एक परिवार वहां खाली खंडहर में रहता है। पुलिस उस परिवार से भी जानकारी जुटा रही है

वर्जन...

गलशहीद थाना क्षेत्र से लापता जसवीर सिंह का रेलवे क्वार्टर में गोली लगा शव मिला है। उसकी बुधवार को ही गुमशुदगी दर्ज की गई थी। फॉरेंसिक टीम से जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने आशंका जताई है पर तहरीर नहीं मिली है। पुलिस जांच कर रही है।

-कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।