नाबालिग पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए महिला मोर्चा आया आगे
Moradabad News - बिलारी की एक नाबालिग लड़की को एक युवक ने बहला फुसलाकर भगा लिया। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया, लेकिन उसने आरोप लगाया कि उसे डराकर अदालत में झूठा बयान देने के लिए मजबूर किया गया। अब वह अपने परिवार के...

बिलारी। नगर निवासी एक नाबालिग को दूसरे जिले का युवक बहला फुसलाकर ले गया और पीड़िता को दबाव में लाकर अदालत में बयान भी करा दिए। अब पीड़िता ने कहा के वह अपने परिवार के साथ है, उसे डरा धमकाकर बयान कराए गए। लिहाजा कार्रवाई की मांग उठाई है। बिलारी नगर की एक नाबालिग पीड़िता को बीती 26 नवंबर को थाना सैफनी के जिला रामपुर का अनस पुत्र नजाकत बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जब थाने में शिकायत की तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेटी को बरामद कर दिया। आरोपी कार्रवाई के डर से उसे अहमदाबाद से बिलारी लेकर आ गए और महाराणा प्रताप चौक पर छोड़ दिया। इस बीच नाबालिग ने बताया कि डर के कारण पुलिस और कोर्ट में आरोपी अनस के पक्ष में बयान दे दिए। अब वह परिवार के साथ है और आरोपियों पर कार्रवाई करना चाहती है। लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी। महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष गीता चौधरी,गीता कोहली आदि नाबालिक पीड़िता और उसके परिवार से मिली, बाद में पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलकर न्याय दिलाने की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।