मैनपुरी में हुई घटना के विरोध में ज्ञापन

जनपद मैनपुरी में प्रजापति समाज के सात लोगों को जिंदा जलाने के मामले में राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की टीम बिलारी तहसील पहुंची। उन्होंने एसडीएम बिलारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें...

मैनपुरी में हुई घटना के विरोध में ज्ञापन
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 26 June 2020 02:32 PM
हमें फॉलो करें

जनपद मैनपुरी में प्रजापति समाज के सात लोगों को जिंदा जलाने के मामले में राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की टीम बिलारी तहसील पहुंची। उन्होंने एसडीएम बिलारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें मामले की निष्पक्ष तौर से जांच कराने की मांग उठाई और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की गई।

शुक्रवार को मैनपुरी की घटना के बाद बिलारी क्षेत्र में प्रजापति समाज के लोगों में रोष का माहौल व्याप्त हो गया। इस मामले को लेकर प्रजापति समाज के लोगों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम प्रबुद्ध कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कार्यवाही की मांग भी उठाई। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के जिला उपाध्यक्ष किशन लाल प्रजापति, अमित कुमार प्रजापति, दिनेश कुमार प्रजापति, राहुल प्रजापति, मीडिया प्रभारी विशाल प्रजापति, दिनेश कुमार प्रजापति, अजय प्रजापति, प्रीतम प्रजापति आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।फोटो सहित

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें