ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमेगा ब्लाक-मंडल में आज रद रहेगी दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें, दो बीच रास्ते से चलेगी

मेगा ब्लाक-मंडल में आज रद रहेगी दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें, दो बीच रास्ते से चलेगी

रविवार को रेल सफर परेशानी भरा रहेगा। मंडल में पटरी सुधार और मरम्मत के चलते रेल संचालन अस्तव्यस्त रहेगा। तीन से पांच घंटे तक मेगा ब्लाक के कारण दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद रहेगी। जबकि चार अन्य ट्रेनों...

मेगा ब्लाक-मंडल में आज रद रहेगी दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें, दो बीच रास्ते से चलेगी
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 08 Jun 2019 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को रेल सफर परेशानी भरा रहेगा। मंडल में पटरी सुधार और मरम्मत के चलते रेल संचालन अस्तव्यस्त रहेगा। तीन से पांच घंटे तक मेगा ब्लाक के कारण दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद रहेगी। जबकि चार अन्य ट्रेनों को बीच रास्ते से चलाया जाएगा। कुंभ और सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेनों को रोककर चलाया गया।

रेल पटरी में सुधार यत्रियों के लिए एक बार फिर मुश्किल भरा रहेगा। रेल मुख्यालय ने मुरादाबाद मंडल में रेलपटरी सुधार का काम करेगा। काम के चलते अलग सेक्शनों में तीन से पांच घंटे तक काम होगा। ब्लाक सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। लक्सर और मुरादाबाद में काम के चलते लखनऊ से सहारनपुर(54251-52)और बरेली-प्रयाग(54377-78) ट्रेनें पूरी तरह से रद रहेगी। जबकि आलमनगर से शाहजहांपुर और बरेली से शाहजहांपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन (55045-46) को शार्ट टर्मिनेट रहेगी। रेलवे के अनुसार ब्लाक के कारण पैसेंजर ट्रेन को सीतापुर कैंट-शाहजहांपुर के बीच रद रहेगी। ये ट्रेन शाहजहांपुर से रोजा तक चलेगी। इसके अलावा हावड़ा से हरिद्वार जाने वाली कुंभ (12369) को 70 मिनट और कोलकत्ता से जम्मूतवी सियालदाह (13151) को शनिवार को रोककर चलाया गया।

--

रेल सेक्क्शन -ब्लाक का समय

आलम नगर-शाहजहांपुर - सुबह 8.40- दोपहर 1.40

शाहजहांपुर-बरेली - दोपहर 1.20- शाम- 4.20

बरेली-मुरादाबाद -दिन 11.30- दोहपर -2.30

मुरादाबाद-लक्सर - सुबह 10.55- दोपहर 1.55

लक्सर-मुरादाबाद -सुबह 8.10 - दोपहर- 1.10

--

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें