ठाकुरद्वारा। हिन्दुस्तान संवाद
उपजिलाधिकारी सभागार में शुक्रवार को तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम अवनीश कुमार ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक सप्ताह तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में चिकित्साधीक्षक डॉ मोहम्मद असलम ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखी जाएगी। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार, कोतवाल सत्येंद्र सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता कश्यप आदि मौजूद रहे।