Meeting at API Training Center Discusses Challenges Faced by Non-Government Teachers वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक में शिक्षा विभाग की बदहाली पर चर्चा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMeeting at API Training Center Discusses Challenges Faced by Non-Government Teachers

वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक में शिक्षा विभाग की बदहाली पर चर्चा

Moradabad News - एपीआई ट्रेनिंग सेंटर पर वित्तविहीन मैनेजमेंट एडं टीचर्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 29 Dec 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on
वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक में शिक्षा विभाग की बदहाली पर चर्चा

एपीआई ट्रेनिंग सेंटर पर वित्तविहीन मैनेजमेंट एडं टीचर्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन हुआ,जिसमें शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। रविवार को हुई बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ओमवीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस बीच वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई, बैठक में वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने की मांग सरकार से की गई। कहा कि प्रदेश भर में हर जनपद में संगठन का विस्तार करा जाएगा, इसको लेकर सभी ने रूपरेखा तैयार की। ठाकुर ओमवीर सिंह ने शिक्षा विभाग की बदहाली पर चर्चा की,उन्होंने कहा कि सरकार नए डिग्री कॉलेज, नए इंटर कॉलेज ना खोलकर जूनियर हाई स्कूल और इंटर कॉलेज में वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देकर शिक्षा के स्तर में सुधार कर सकती है। इस बीच शिक्षकों की अनेकों समस्याओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान ओमवीर सिंह एडवोकेट धन सिंह,बलबीर सिंह, हिलाल अकबर,ओमप्रकाश, आरिफ हुसैन, मोहम्मद नाजिम,आदिल नवाज, इफ्तिखार अली, माया, प्राची, शालू,ओवैस खान आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।