सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट में चिकित्सा सेवाएं फिर शुरू
मुरादाबाद। रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट में चिकित्सा सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। अस्पताल की सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा...

रामगंगा विहार स्थित सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट में चिकित्सा सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। अस्पताल की सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा सेवाएं बंद कर दी गई थी। सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि मरीजों को फोन पर अपनी समस्या बताकर इलाज की सुविधा दी गई लेकिन, इस तरह से पूर्ण इलाज संभव नहीं होने के मद्देनजर पूर्ण एहतियाती उपाय जैसे थर्मल स्क्रीनिंग, नो टच सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग आदि के साथ नेत्र चिकित्सा सेवाएं सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है। मरीजों के लिए पुतली की जांच, ग्लूकोमा यानि काला मोतिया, मोतियाबिंद, पर्दे की जांच, छोटे बच्चों की आंखों की जांच और इलाज की सुविधा पूरी तरह से चालू कर दी गई है।
