एमडीए ने अवैध पेट्रोल पंप पर लगाई सील, मची खलबली
मुरादाबाद। जामा मस्जिद रोड पर चल रहे पेट्रोल पंप को अवैध घोषित करके इसे सील कर दिया गया। एमडीए की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स के साथ...
मुरादाबाद। जामा मस्जिद रोड पर चल रहे पेट्रोल पंप को अवैध घोषित करके इसे सील कर दिया गया। एमडीए की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स के साथ पहुंची टीम को देखकर लोगों में अफरातफरी फैल गई।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर भोजपुर थाना क्षेत्र में जामा मस्जिद रोड पर सैयद आरिफ अली व सैयद आमिर अली की ओर से संचालित पेट्रोल पंप को सील कर दिया। प्राधिकरण अफसरों के मुताबिक पेट्रोल पंप के निर्माण से संबंधित ऑनलाइन नक्शा निरस्त हो चुका है। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए पेट्रोल पंप का संचालन होने का मामला संज्ञान में आने के बाद प्राधिकरण द्वारा उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत कार्य रोकने के लिए वाद दायर किया गया। लेकिन, संचालक द्वारा निर्माण जारी रखने पर सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने अवैध निर्माण को सील करने का आदेश पारित किया। शुक्रवार को नायब तहसीलदार प्रियंका जायसवाल के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने सील लगाने की कार्रवाई अंजाम दी। एमडीए की वीसी यशु रुस्तगी ने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृत निर्माण पर इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।