जनपद में अब होगी एमबीबीएस की सबसे बड़ी भर्ती
Moradabad News - मुरादाबाद में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। 15 सितंबर को विकास भवन में वाक इन इंटरव्यू आयोजित होगा, जिसमें 51 एमबीबीएस योग्यताधारक चिकित्सकों की भर्ती की...

मुरादाबाद। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक नियुक्त करने के लिए मुरादाबाद जनपद में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें एमबीबीएस योग्यताधारक 51 चिकित्सक भर्ती किए जाएंगे। जिसके लिए एमबीबीएस योग्यता धारक अभ्यर्थियों का वाक इन इंटरव्यू 15 सितंबर को विकास भवन में सभागार में आयोजित होगा। चिकित्सकों के खाली पद भरने के लिए एमबीबीएस डिग्रीधारकों की भर्ती की प्रक्रिया वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से कई बार हो चुकी है, लेकिन, एक ही बार में इतने अधिक चिकित्सकों की भर्ती पहली बार होगी। इससे पूर्व 36 पदों पर एमबीबीएस की भर्ती के लिए इंटरव्यू कराया गया था।
अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर प्रमोद कुमार ने बताया कि सबसे अधिक चिकित्सक शहरी क्षेत्र के आरोग्य मंदिरों का संचालन करने के लिए भर्ती किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




