मुख्यमंत्री प्राथमिकता में पिछड़े कई महकमे
मुख्यमंत्री प्राथमिकता कार्यक्रम की बैठक में कई विभागों के अफसर फेल हो गए। मंडलायुक्त आंजनेय सिंह ने अफसरों को चेतावनी दी कि सुधार...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 25 Aug 2022 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें
मुख्यमंत्री प्राथमिकता कार्यक्रम की बैठक में कई विभागों के अफसर फेल हो गए। मंडलायुक्त आंजनेय सिंह ने अफसरों को चेतावनी दी कि सुधार करें। पिछली बैठक के एजेंडे पर चर्चा की गई। मंडलायुक्त ने कहा शासन की प्राथमिकता और समय का पूरा ख्याल रखा जाए। कमिश्नर दफ्तर में मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, अमरोहा और रामपुर के अधिकारियों से उनके जिलों की प्रगति रिपोर्ट मांगी। कमिश्नर ने सभी विभागों से कहा कि जो भी लक्ष्य तय किया गया है उसको समय से पूरा करें।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
