ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादजनाब! बस स्टेशन रोड पर लागू नहीं होता मुख्यमंत्री का आदेश

जनाब! बस स्टेशन रोड पर लागू नहीं होता मुख्यमंत्री का आदेश

मुरादाबाद में चौबीस घंटे में सड़कों से अतिक्रमण हटाने के मुख्यमंत्री के निर्देश का बस स्टेशन रोड खुले आम उल्लंघन हो रहा है। एक ओर जहां रोडवेज परिसर...

मुरादाबाद में चौबीस घंटे में सड़कों से अतिक्रमण हटाने के मुख्यमंत्री के निर्देश का बस स्टेशन रोड खुले आम उल्लंघन हो रहा है। एक ओर जहां रोडवेज परिसर...
1/ 2मुरादाबाद में चौबीस घंटे में सड़कों से अतिक्रमण हटाने के मुख्यमंत्री के निर्देश का बस स्टेशन रोड खुले आम उल्लंघन हो रहा है। एक ओर जहां रोडवेज परिसर...
मुरादाबाद में चौबीस घंटे में सड़कों से अतिक्रमण हटाने के मुख्यमंत्री के निर्देश का बस स्टेशन रोड खुले आम उल्लंघन हो रहा है। एक ओर जहां रोडवेज परिसर...
2/ 2मुरादाबाद में चौबीस घंटे में सड़कों से अतिक्रमण हटाने के मुख्यमंत्री के निर्देश का बस स्टेशन रोड खुले आम उल्लंघन हो रहा है। एक ओर जहां रोडवेज परिसर...
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 22 May 2022 12:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद में चौबीस घंटे में सड़कों से अतिक्रमण हटाने के मुख्यमंत्री के निर्देश का बस स्टेशन रोड खुले आम उल्लंघन हो रहा है। एक ओर जहां रोडवेज परिसर के आस पास चल रही दुकानें अब तक नहीं हट पाई। वहीं बिलारी को चलने वाली प्राइवेट बसें धड़ल्ले से संभल फाटक के पास से सवारियां भरती मिली। यह तब है जब रोडवेज के बाहर पुलिस चौकी बनी है लेकिन इसके बावजूद अवैध तरीके से सारे काम चल रहे हैं।

अभी तीन दिन पहले मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के संग बैठक करके हर हाल में सड़क से अतिक्रमण 24 घंटे के हटवाने के निर्देश दिए। मुरादाबाद में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद विभागों ने जोर शोर से बैठक कर अभियान चलाने की तैयारी की। नगर निगम ने दिल्ली व कांठ रोड पर अभियान चलाए लेकिन किसी और विभाग की ओेर से अभी तक कोई बड़ा एक्शन नहीं किया गया है। रोडवेज अफसरों को बस अड्डे,वर्कशाप परिसर से सटी दुकानों को हटवाने के निर्देश मिले लेकिन तीन दिन बाद भी अफसरों ने कोई अभियान शुरू नहीं कराया। तीन दिन बाद भी मुरादाबाद बसअड्डे से संभल फाटक जाने वाली रोड पर आदेश की जमकर धज्जियां उड़ी। रोडवेज के बाहर गन्ने का जूस का काउंटर,वेज बिरयानी के ठेले लगे मिले,वहीं रोडवेज स्टैंड से सटे स्थानों पर पान की दुकानें चलती मिली,वहीं दो दिन से नदारद बिलारी को चलने वाली प्राइवेट बस सर्विस भी संभल फाटक के पास चलती मिली। इस रोड पर ट्रैफिक पुलिस व पुलिस चौकी होने के बाद भी सड़कों पर अतिक्रमण व अवैध वाहनों का संचालन मनमाने तरीके से चल रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें