27 से बनवाएं वोट, चलेगा पुर्नरीक्षण अभियान
सत्ताइस अक्तूबर से मतदाता सूची का पुर्नरीक्षण अभियान चलेगा। जिन लोगों की उम्र 1 जनवरी को 18 साल पूरी हो रही है उनको वोट बनवाने का अवसर है। इसके...

सत्ताइस अक्तूबर से मतदाता सूची का पुर्नरीक्षण अभियान चलेगा। जिन लोगों की उम्र 1 जनवरी को 18 साल पूरी हो रही है उनको वोट बनवाने का अवसर है। इसके अलावा जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम काटे जाएंगे। शिफ्टेड मतदाताओं के लिए फार्म आठ भरवाया जाएगा।
एसडीएम को सुपर वाइजर और बीएलओ की मानीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सुपरवाइजर बीएलओ के साथ हर हफ्ते बैठक करेंगे और सभी उप जिलाधिकारी सुपर वाइजर के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि एपिक रेशियो, एज कोहार्ट, जेंडर रेशियो प्रत्येक बूथ पर मानक के रखा जाए। डुप्लीकेट और मृतक वोटर का नाम शत प्रतिशत वोटर लिस्ट से हर हाल में हटाया जाए। जो बीएलओ अच्छा कार्य नहीं कर रहे हैं उनके साथ बैठक पहले से ही कर लें। सुधार नहीं होने पर एक्शन होगा। जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की। वोट से संबंधित अगर किसी को कोई परेशानी है तो वह चुनाव आयोग की वेबसाइट या फिर ब्लॉक में जाकर बीएलओ से मिलकर जानकारी कर सकता है।
