Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMajor Land Scam Exposed in Moradabad SIT Formed for Investigation

लाकड़ी फाजलपुर में मिला जमीनों का एक और बड़ा घोटाला, एसआईटी गठित

Moradabad News - मुरादाबाद में जमीनों के मामले में बड़ा घोटाला सामने आया है। डीएम ने एसआईटी गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी है। लाकड़ीफाजलपुर गांव में डाट और सेमी कॉलन जैसे चिन्हों का उपयोग कर गाटाओं की संख्या को आठ गुना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 11 Feb 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
लाकड़ी फाजलपुर में  मिला जमीनों का एक और बड़ा घोटाला, एसआईटी गठित

मुरादाबाद में जमीनों के मामले में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। इस मामले में एसआईटी गठित कर डीएम ने पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट मांगी है। लाकड़ीफाजलपुर गांव के गाटाओं में डाट और सेमी कॉलन जैसे चिन्हों का इस्तेमाल कर आठ गुने गाटा कर दिए गए। इसी अनुपात में रकबा भी बढ़ा दिया। इस पूरे खेल को तहसील के अफसरों- कर्मचारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया गया। रियल टाइम खतौनी देखी गई तो उसमें सभी विभाजित गाटा मिलाकर 40088 गाटे प्रदर्शित हो रहे हैं। जिनके रकबों का कुल योग 5879.501 हेक्टेयर आ रहा है। जबकि खतौनी के मूल गाटे 5811 हैं और रकबा 802.5243 हेक्टेयर है। करीब आठ गुना गाटाओं की हेराफेरी साफ दिखाई दे रही है। रियल टाइम खतौनी में देखने में आया है कि इस ग्राम के गाटाओं के आगे डॉट, सेमी कोलन आदि स्पेशल करेक्टर चिन्ह के जरिए यह घपला किया गया। तमाम बेशकीमती जमीन को इधर उधर किया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी और नायब तहसीलदार भोजपुर की विशेष जांच कमेटी बना कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व अभिलेखागार के प्रभारी अधिकारी से सभी मूल वांक्षित अभिलेख विशेष जांच कमेटी को देने के निर्देश दिए हैं। जिससे जांच में किसी तरह की समस्या नहीं हो। इसमें अभी और भी परतें खुल सकती हैं। जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक सभी गाटाओं पर किसी तरह का इंद्राज नहीं होने पाए, इसके भी आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें