यात्री प्रतीक्षालय तोड़कर स्थापित की जाएगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा
Moradabad News - ठाकुरद्वारा। महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना के लिए तिकोनिया बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय तोड़ा जाएगा।नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर महाराणा प

ठाकुरद्वारा। महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना के लिए तिकोनिया बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय तोड़ा जाएगा। नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप के प्रतिमा स्थापित की जानी है। सोमवार को तिकोनिया बस स्टैंड पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी से दुनिया बस स्टैंड पर बातचीत करते हुए कहा कि बस स्टैंड का यात्री प्रतीक्षालय तोड़ा जाएगा और यहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी का कहना है कि यह यात्री प्रतीक्षालय 4 साल पहले 7 लाख 80 हजार रुपयों की लागत से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण हुआ था। इसे ध्वस्त किए जाने पर पालिका अध्यक्ष के सिर पर धन के दुरुपयोग की कार्रवाई होने की तलवार लटक सकती है।
उधर, वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि देहाती प्रतीक्षालय तोड़े जाने पर इसे दूसरे स्थान पर बनाया जाएगा। बालाजी यह निर्णय अभी फाइनल नहीं हुआ है जिलाधिकारी से बातचीत के बाद ही इस पर फाइनल निर्णय होगा। उप जिला अधिकारी प्रीति सिंह ने स्वीकार किया कि यात्री प्रतीक्षालय तोड़कर ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।