Maharana Pratap Statue Installation at Tikonia Bus Stand Waiting Room to be Demolished यात्री प्रतीक्षालय तोड़कर स्थापित की जाएगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMaharana Pratap Statue Installation at Tikonia Bus Stand Waiting Room to be Demolished

यात्री प्रतीक्षालय तोड़कर स्थापित की जाएगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा

Moradabad News - ठाकुरद्वारा। महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना के लिए तिकोनिया बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय तोड़ा जाएगा।नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर महाराणा प

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 30 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on
यात्री प्रतीक्षालय तोड़कर स्थापित की जाएगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा

ठाकुरद्वारा। महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना के लिए तिकोनिया बस स्टैंड पर यात्री प्रतीक्षालय तोड़ा जाएगा। नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप के प्रतिमा स्थापित की जानी है। सोमवार को तिकोनिया बस स्टैंड पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी से दुनिया बस स्टैंड पर बातचीत करते हुए कहा कि बस स्टैंड का यात्री प्रतीक्षालय तोड़ा जाएगा और यहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी का कहना है कि यह यात्री प्रतीक्षालय 4 साल पहले 7 लाख 80 हजार रुपयों की लागत से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण हुआ था। इसे ध्वस्त किए जाने पर पालिका अध्यक्ष के सिर पर धन के दुरुपयोग की कार्रवाई होने की तलवार लटक सकती है।

उधर, वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि देहाती प्रतीक्षालय तोड़े जाने पर इसे दूसरे स्थान पर बनाया जाएगा। बालाजी यह निर्णय अभी फाइनल नहीं हुआ है जिलाधिकारी से बातचीत के बाद ही इस पर फाइनल निर्णय होगा। उप जिला अधिकारी प्रीति सिंह ने स्वीकार किया कि यात्री प्रतीक्षालय तोड़कर ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।