आज साढ़े चार घंटे शहर में रहेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, करेंगे संविधान पार्क का उद्धाटन
Moradabad News - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को महानगर में लगभग साढ़े चार घंटे रहेंगे। वह बुद्धिविहार में देश के पहले संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगे। बिरला चार बजे हॉलीडे रीजेंसी पहुंचेंगे, जहां भाजपा नेता उनका...

लंबे इंतजार के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का महानगर आने का कार्यक्रम फाइनल हो गया। बुधवार को वह करीब साढ़े चार घंटे शहर में रहेंगे। वह यहां बुद्धिविहार में बनाए गए देश के पहले संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगे। सड़क मार्ग के जरिए वह वह शाम चार बजे दिल्ली रोड स्थित हॉलीडे रीजेंसी पहुंचेंगे। यहां पर भाजपा नेता उनका स्वागत करेंगे। महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि होटल में कुछ देर रुकने के बाद लाकड़ी फाजलपुर स्थित डिजाइनको निर्यात फर्म जाएंगे। इसके बाद संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगे। नया मुरादाबाद में आवास पर जाएंगे। इसके बाद रात 8.35 बजे सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
संविधान पार्क के उद्घाटन को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त तैयारियों का जायजा लेते हुए नजर आए। यह रहेगा लोकसभा अध्यक्ष कार्यक्रम 4 बजे पहुंचेंगे हॉलीडे रीजेंसी, भाजपा नेता करेंगे स्वागत 4.40 डिजाइनको लाकड़ी फाजलपुर में निर्यातकों संग बैठक 6 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे 6.35 बजे बुद्धविहार संविधान पार्क पहुंचेंगे, करेंगे उद्घाटन 6.45 बजे नया मुरादाबाद स्थित मेयर के आवास जाएंगे। 8.35 बजे मेयर आवास से सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




