जीविका बचाओ आंदोलन समिति ने सम्मेलन में रखी बात
Moradabad News - डॉ. बीआर अंबेडकर पार्क में जीविका बचाओ आंदोलन समिति का सम्मेलन हुआ, जिसमें पटरी दुकानदारों और ई-रिक्शा चालकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। संगठन ने जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपा, जिसमें कारोबार की...

डॉ. बीआर अंबेडकर पार्क में सोमवार को जीविका बचाओ आंदोलन समिति का सम्मेलन हुआ, जिसमें समिति ने महानगर में पटरी दुकानदार, रिक्शा चालकों, मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद संगठन की ओर से जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंपा गया। संगठन के प्रमुख हरकिशोर सिंह की देखरेख में सम्मेलन शुरू हुआ, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर पटरी पर वर्षों में जमे कारोबार को नगर निगम उखाड़ रहा है। टाउन हाल, बुध बाजार, कंपनी बाग, कांशीराम गेट पर स्ट्रीट बैंडर्स को दुकान लगाने से रोका जा रहा है। नगर निगम की ओर से निर्मित दुकानों का मासिक किराया हजारों में है, जबकि कपूर कंपनी सब्जी मंडी के सैकडों परिवार भुखमरी के शिकार हैं। संगठन की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष 30 मई 2022 से अनिश्चित कालीन धरना जारी है।
अलग-अलग जोन बंटने से ई-रिक्शा चालकों का शोषण हो रहा है। इसके संचालकों से रोड टैक्स और अन्य टैक्स ले लिए गए हैं, लेकिन जैसे अन्य वाहन दौड़ रहे हैं वैसे इन्हें नहीं चलने दिया जा रहा है। जीविका बचाओ आंदोलन समिति, गरीब लोगों की जीविका बचाने की मांग कर रही है। हमारी मांग है कि किसी को भी उजाड़ा न जाए। कपूर कंपनी पुल क्षेत्र की मंडी बहाल की जाए। स्ट्रीट वेंडर्स और ई-रिक्शा चालकों को 10,000 रुपये हर माह मदद दी जाए, जबकि अधिक उम्र के लोगों को हर माह 200 रुपये आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जाए। सम्मेलन के आखिर में प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। लखन, बबिता, शोभा देवी, राजू और संगठन के अन्य सदस्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।