क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों की लिस्ट होने लगी तैयार
मुरादाबाद। क्रिटिकल और वल्नरेवल बूथों की लिस्ट तैयार होने लगी है। मंडलायुक्त ने सभी जिलों से चिन्हाकन करने का आदेश दिया है। इसमें वल्नरेबल लोगों का...

मुरादाबाद। क्रिटिकल और वल्नरेवल बूथों की लिस्ट तैयार होने लगी है। मंडलायुक्त ने सभी जिलों से चिन्हाकन करने का आदेश दिया है। इसमें वल्नरेबल लोगों का भी चिन्हाकंन होगा। पोलिंग बूथों का मजिस्ट्रेट और पुलिस भौतिक सत्यापन करेगी। मंडलायुक्त आन्जनेय सिंह ने कहा है कि सभी जिलों में पहले से सारे इंतजाम दुरुस्त होने चाहिए।
मुरादाबाद में सभी तहसीलों के एसडीएम और सीओ बूथों का भौतिक सत्याप करने में भी जुटे हैं। मैप बना कर जिलाधिकारी के सामने रखा जाएगा। जिसमें बूथों पर पहुंच और उनकी स्थितियों की जानकारी दी जा रही है। मंडलायुक्त ने कहा है कि शस्त्र की दुकानों की संयुक्त चेकिंग करने के लिए टीमें बनाएं। मुरादाबाद में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। सभी कार्यों को क्रम से बांट कर तैयारी करने की जरूरत बताई गई है। चुनाव के दृष्टिगत समस्या पैदा करने वालों की पहचान करने को कहा गया है। इसके लिए सभी जिलों ने लिस्ट तैयार करने लगे हैं। अराजक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई भी होगी। आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों ने इसके लिए अपनी तहसील क्षेत्रों में तैयारी की है। तहसील सदर, कांठ, बिलारी और ठाकुरद्वारा में बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त बूथों की लिस्ट के आधार पर ही चेकिंग की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। चुनाव को लेकर जल्द उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह समीक्षा करेंगे। इसके बाद जिलाधिकारी की मीटिंग होगी।
