ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादइंसानों की तरह अब बेजुबानों के लिए तैयार हो रहा भोजन

इंसानों की तरह अब बेजुबानों के लिए तैयार हो रहा भोजन

लॉकडाउन में इंसान ही नहीं बेजुबान जानवर भी खाने को भटक रहे हैं। स्ट्रीट काऊ की तरह अब स्ट्रीट डॉग के लिए खाने की व्यवस्था करवाने के लिए पशु पालन विभाग को निर्देश मिले हैं, जिसके चलते विभाग ने...

इंसानों की तरह अब बेजुबानों के लिए तैयार हो रहा भोजन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 30 Mar 2020 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में इंसान ही नहीं बेजुबान जानवर भी खाने को भटक रहे हैं। स्ट्रीट काऊ की तरह अब स्ट्रीट डॉग के लिए खाने की व्यवस्था करवाने के लिए पशु पालन विभाग को निर्देश मिले हैं, जिसके चलते विभाग ने बेजुबानों की मदद करने वाले कुछ एनजीओ से सहयोग लिया है,जो इंसानों के साथ सड़क पर रहने वाले बेजुबान के लिए भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं। बेजुबानों को हर रोज दी जाने वाली मदद की रिपोर्ट विभाग को हर दिन भेजनी है, इसलिए इसको लेकर जिला पशुचिकित्साधिकारी ने जिले भर के वैटनरी डाक्टरों को निर्देश देकर अपने-अपने क्षेत्र में यह व्यवस्था करवाकर रिपोर्ट देने को कहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद गरीब, मजूदर का हाल बेहाल है। काम नहीं होने से कमाई नहीं हो रही है, जिससे परिवार में फांके की नौबत आ गई है। ऐसे लोगों के लिए शहर में तमाम संगठनों ने आगे बढ़कर गरीबों को भोजन कराने का बीड़ा उठाया है जो काफी सफल भी हो रहा है। वहीं लॉकडाउन के चलते सड़क पर रहने वाले बेजुबान जानवरों के सामने खाने का संकट हो गया है। लोगों के घरों से बाहर न आने पर अब ऐसे बेजुबानों को खाने को कुछ नहीं मिल पा रहा। शासन ने इंसानों के साथ अब बेजुबानों के लिए प्रयास किए है। शासन ने हर जिले के मुख्यपशुचिकित्साधिकारी को निर्देश देकर अपने जिले में सामाजिक कार्यो में लगे संगठनों से मदद लेकर स्ट्रीट डॉग और दूसरे बेजुबानों के भोजन की व्यवस्था करवाने को कहा है। हर दिन कितने स्थानों पर कितने बेजुबान को भोजन खिलवाया गया इसका भी ब्योरा हर दिन मुख्यालय देना है। मुरादाबाद में विभाग ने शहर के दो तीन एनजीओ के सहयोग से यह व्यवस्था शुरू की है। सीवीओ डा. बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर स्ट्रीट डॉग और अन्य बेजुबानों के लिए व्यवस्था कराई जा रही है।इसके साथ ही जिले भर में तैनात वेटनरी डाक्टरों से अपने क्षेत्र में यह व्यवस्था करवाने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें