ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबच्चे हुए जवान, अब लगी शादी पर कानूनी मुहर, रामपुर में 555 पंजीकरण

बच्चे हुए जवान, अब लगी शादी पर कानूनी मुहर, रामपुर में 555 पंजीकरण

आखिरकार सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था के बाद पत्नियों का कानूनी तौर पंजीकरण कराया जाने लगा है। भले ही अधिकतर लोगों के बच्चे जवान हो गए हैं, लेकिन अब विवाह का पंजीकरण करा रहे हैं। जनपद में अब तक 555 जोड़ों...

बच्चे हुए जवान, अब लगी शादी पर कानूनी मुहर, रामपुर में 555 पंजीकरण
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 06 Jul 2017 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आखिरकार सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था के बाद पत्नियों का कानूनी तौर पंजीकरण कराया जाने लगा है। भले ही अधिकतर लोगों के बच्चे जवान हो गए हैं, लेकिन अब विवाह का पंजीकरण करा रहे हैं। जनपद में अब तक 555 जोड़ों ने रजिस्टार कार्यालय में पंजीकरण करा लिया है। हिंदू समाज में अग्नि को साक्षी मानकर पत्नी और पत्नी स्वीकार किया जाता है। धार्मिक प्रक्रिया पूरी की जाती है, लेकिन लिखित में पति और पत्नी होने का कोई सुबूत नहीं होता। शादी के बाद यदि किसी कारण पति-पत्नी में बात बिगड़ती है तो पत्नी दर-दर भटकती रहती है। उसके पास कोई ठोस सुबूत भी नहीं होता कि वह पत्नी होने की जानकारी दे सके। ऐसे में तीन साल पहले वर्ष 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने विवाह के पंजीकरण की व्यवस्था दी। कई मामलों में विवाह का पंजीकरण कराना जरूरी भी कर दिया गया, जिसके बाद लोगों में जागरुकता आई और पंजीकरण कराने लगे हैं। पंजीकरण की श्ुारूआत वर्ष 2015 के फरवरी माह से की गई, पहले साल में अप्रैल से मार्च तक सिर्फ 42 पंजीकरण ही हो सके, लेकिन 2016 में 429 पंजीकरण हुए। इस साल भी अब तक 84 पंजीकरण कराए जा चुके हैं। फिर भी लोग विवाह का पंजीकरण कराने में कम दिलचस्पी ले रहे हैं। अधिकतर ऐसे लोगों ने ही पंजीकरण कराया है, जिनके बच्चे जवान हो गए हैं। –––––––––––––– किस वर्ष हुए कितने पंजीकरण वर्ष–पंजीकरण 2015-16 – 42 2016-17 – 429 2017-18 – 84 ––––––––––– विभाग की बेवसाइट पर ऑन लाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। प्रपत्र उपलब्ध हैं, जिसमें जानकारी भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। करीब तीन साल से यह व्यवस्था चल रही है। एके त्रिपाठी, एआईजी स्टाम्प

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें