मेडल जीतकर नाम रोशन किया है। पैरा टेबल टेनिस
Moradabad News - पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी कुणाल अरोड़ा ने 4 से 5 सितंबर को इंदौर में आयोजित नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीता। उन्होंने विभिन्न मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल में स्थान बनाया...

पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी कुणाल अरोड़ा ने 4 से 5 सितंबर तक इंदौर में आयोजित नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में कुणाल ने अपनी केटेगरी आठ में खेलते हुए सिंगल ग्रुप राउंड में दिल्ली के आदेश त्यागी को 3-1 के स्कोर से हराया। जबकि ग्रुप राउंड के दूसरे मैच में महाराष्ट्र के पंकज वेद पाठक को भी एक तरफा मुकाबले में 3-0 के स्कोर से हराकर प्री क्वार्टर में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में गुजरात के इंद्र कुमार दीक्षित को भी 3-0 के स्कोर से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
कुणाल अरोरा ने सेमी फाइनल में चंडीगढ़ के नमन छाबड़ा को 3-2 के स्कोर से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। फाइनल में कुणाल का मुकाबला कर्नाटक के डॉक्टर अजय से हुआ, उनसे पहला सेट जीतने के बाद बाकी के तीन सेट में बेहद नजदीकी स्कोर से हारते हुए सिल्वर पदक हासिल किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




