ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादरामपुर में शहरी क्षेत्र का रुख कर रही कोसी नदी, लोगों में दहशत

रामपुर में शहरी क्षेत्र का रुख कर रही कोसी नदी, लोगों में दहशत

पहाड़ एवं रामपुर में हुई बारिश के चलते कोसी ने शहरी क्षेत्र का रुख कर लिया है। जिससे लोगों में दहशत है। बुधवार को कुल 52.8 मिमी. वर्षा हुई। जिसमें बिलासपुर में सर्वाधिक 17.8 मिमी. पानी...

पहाड़ एवं रामपुर में हुई बारिश के चलते कोसी ने शहरी क्षेत्र का रुख कर लिया है। जिससे लोगों में दहशत है। बुधवार को कुल 52.8 मिमी. वर्षा हुई। जिसमें बिलासपुर में सर्वाधिक 17.8 मिमी. पानी...
1/ 3पहाड़ एवं रामपुर में हुई बारिश के चलते कोसी ने शहरी क्षेत्र का रुख कर लिया है। जिससे लोगों में दहशत है। बुधवार को कुल 52.8 मिमी. वर्षा हुई। जिसमें बिलासपुर में सर्वाधिक 17.8 मिमी. पानी...
पहाड़ एवं रामपुर में हुई बारिश के चलते कोसी ने शहरी क्षेत्र का रुख कर लिया है। जिससे लोगों में दहशत है। बुधवार को कुल 52.8 मिमी. वर्षा हुई। जिसमें बिलासपुर में सर्वाधिक 17.8 मिमी. पानी...
2/ 3पहाड़ एवं रामपुर में हुई बारिश के चलते कोसी ने शहरी क्षेत्र का रुख कर लिया है। जिससे लोगों में दहशत है। बुधवार को कुल 52.8 मिमी. वर्षा हुई। जिसमें बिलासपुर में सर्वाधिक 17.8 मिमी. पानी...
पहाड़ एवं रामपुर में हुई बारिश के चलते कोसी ने शहरी क्षेत्र का रुख कर लिया है। जिससे लोगों में दहशत है। बुधवार को कुल 52.8 मिमी. वर्षा हुई। जिसमें बिलासपुर में सर्वाधिक 17.8 मिमी. पानी...
3/ 3पहाड़ एवं रामपुर में हुई बारिश के चलते कोसी ने शहरी क्षेत्र का रुख कर लिया है। जिससे लोगों में दहशत है। बुधवार को कुल 52.8 मिमी. वर्षा हुई। जिसमें बिलासपुर में सर्वाधिक 17.8 मिमी. पानी...
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 29 Aug 2018 12:55 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर। हिन्दुस्तान लाइव

पहाड़ एवं रामपुर में हुई बारिश के चलते कोसी ने शहरी क्षेत्र का रुख कर लिया है। जिससे लोगों में दहशत है। बुधवार को कुल 52.8 मिमी. वर्षा हुई। जिसमें बिलासपुर में सर्वाधिक 17.8 मिमी. पानी बरसा।

शहरी क्षेत्र की ओर कोसी के रुख करने के कारण शहर के किनारे तक तक नाव चल रही है। शहर की सरहद पर स्थित ग्राम घाटमपुर, हजरतपुर जलमग्न हो गए हैं। सब्जियों की फसलें बर्बाद होने से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। नाव के माध्यम से शहर की ओर सब्जियां और दूध आ रहा है। लालपुर बैराज से पानी छोड़ने पर रामपुर की सीमा से कोसी का पानी टकराने लगा है। कोसी ने अपनी पुरानी बहने वाली जगहों की ओर रुख कर लिया है। किसानों की फसलों के अलावा सब्जियों की फसलें तबाह हो गई हैं। कई कच्चे मकान ढह गए हैं जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि दिए जाने के लिए मांग उठने लगी है। एक्सईएन नहर खंड नवीन कुमार ने बताया कि रामनगर बैराज पर पानी नहीं रोका जा रहा है।

....................................

वर्ष 2010-11 में आई थी रामपुर में भयंकर बाढ़

वर्ष 2010-11 के दौरान रामपुर में भयंकर बाढ़ आई थी। कोसी का पानी बाब उल इल्म गेट के सामने बंधे तक आ लगा था। तब प्रानपुर, बैजना, बैजनी, हजरतपुर, घाटमपुर समेत दर्जनों गांव जलमग्न हो गए थे। प्रशासन ने लोगों को राजकीय रजा इंटर कालेज, राजकीय फिजीकल कालेज और स्टेडियम में पनाह दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें