ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादटूटी पटरी की जांच आरडीएसओ को, की-मैन को मिलेगा अवार्ड

टूटी पटरी की जांच आरडीएसओ को, की-मैन को मिलेगा अवार्ड

कीमैन की सतर्कता से दलपतपुर के पास बड़ा रेल हादसा होने से बचा। उसने समय रहते पटरी टूटी होने की सूचना कंट्रोल को दी। इसके बाद अप रूट की ट्रेनों को संचालन रोक दिया गया। अगर थोड़ी सी भी देर हो जाती तो...

टूटी पटरी की जांच आरडीएसओ को, की-मैन को मिलेगा अवार्ड
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 14 Nov 2017 08:29 PM
ऐप पर पढ़ें

कीमैन की सतर्कता से दलपतपुर के पास बड़ा रेल हादसा होने से बचा। उसने समय रहते पटरी टूटी होने की सूचना कंट्रोल को दी। इसके बाद अप रूट की ट्रेनों को संचालन रोक दिया गया। अगर थोड़ी सी भी देर हो जाती तो जनता एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो जाती है। इसके लिए कीमैन विनोद कुमार को रेलवे अवार्ड देकर सम्मानित करेगा। दूसरी तरफ जांच के लिए टूटी पटरी को आरडीएसओ भेजा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद इंजीनियरिंग, सिविल और मेकेनिकल के कर्मचारी रूट की जांच में जुट गए। देर शाम डीआरएम एके सिंघल ने पटरी टूटने की जगह देखी और रेल पथ निरीक्षक के साथ दो किमी दूरी में पटरी की जांच कराई। डीआरएम को कहना है कि प्रारंभिक जांच में पटरी पूरी तरह ठीक मिली। मगर इसकी सत्यता की जांच आरडीएसओ से कराई जाएगी। पटरी को प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। दो पटरी के बीच किसी तरह का क्रोजन नहीं मिला है। पटरी को जोड़ने वाला बोल्ट भी सही मिला है। बताया कि की-मैन विनोद कुमार की तत्परता से खतरा टला है। इसलिए की-मैन को अवार्ड दिया जाएगा। पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें