ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादनवरात्र में ज्वाला जी माता का हुआ भव्य जागरण

नवरात्र में ज्वाला जी माता का हुआ भव्य जागरण

नवरात्र के पावन अवसर पर सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा नवरात्र के दूसरे दिन ज्वालाजी माता का शास्त्रो के अनुसार विधि-विधान पूर्वक भव्य चौकी सजाई और...

नवरात्र में ज्वाला जी माता का हुआ भव्य जागरण
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 18 Oct 2020 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कुन्दरकी। नवरात्र के पावन अवसर पर सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा नवरात्र के दूसरे दिन ज्वालाजी माता का शास्त्रो के अनुसार विधि-विधान पूर्वक भव्य चौकी सजाई और ज्वालाजी माता का गुणगान क़िया गया। नगर निवासी राजीव अग्रवाल के निवास पर ज्वाला जी माता का जागरण क़िया गया। पुजारी दीपक शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में माता श्री ज्वालाजी का मंदिर स्थित है। यहां ज्योति रूप में मां ज्वाला भक्तों को दर्शन देती हैं। मान्यता है कि ज्वालाजी में माता सती की जीभ गिरी थी। इससे यहां का नाम ज्वालाजी मंदिर पड़ा। इस दरम्यान जागरण में भक्ति की धारा बहने लगी। प्यारा सजा है तेरे दुआर भवानी तेरे भक्तो की लगी है कतार भवानी .., शेर पर सवार होकर आजा शेरावालिये...., दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ, तेरे दरबार मे मईया ख़ुशी मिलती है ... आदि भजनों व आरती की धुन से माहौल भक्तिमय हो गया। माता रानी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। पुजारी ने बताया कि माता रानी की स्थापना के बाद जिसमें माता जी के सभी रूपो का उपवास एव पवित्र रह कर माँ की आराधना करते है। उपवास रखने वाले भक्त आलू , कोटू का आटा , फल आदि का सेवन करते है। इस मौके पर हिमांशु उर्फ लकी अग्रवाल, सिंधु अग्रवाल, दिवि अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, बबली अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, सुमन शर्मा विनोद अग्रवाल, अनय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, गुड्डू, विक्की, आयुष, यश, कविता अग्रवाल आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें