पात्र लोगों को मिले सभी सरकारी योजनाओं का लाभ: डॉ.चौधरी
Moradabad News - ज्वाइंट डायरेक्टर पंचायती राज ने ग्राम पंचायत गढ़ी में सचिवालय से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की और निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल पात्र...

ज्वाइंट डायरेक्टर पंचायती राज ने ग्राम पंचायत गढ़ी में सचिवालय से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की, साथ ही निरीक्षण भी किया। उन्होंने समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान को निर्देश दिए। पंचायती राज लखनऊ के ज्वाइंट डायरेक्टर एसपी चौधरी ने डीपीआरओ वाचस्पति झा के साथ ग्राम पंचायत गढ़ी में निरीक्षण किया। उन्होंने गांव का भ्रमण कर ग्राम सचिवालय, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आवास योजनाओं पर समीक्षा की। उन्होंने गांव में कराए गए विकास कार्यों की ग्रामीणों से पूछताछ कर समीक्षा की। उनके गांव में पहुंचने पर स्वागत किया गया। ज्वाइंट डायरेक्टर ने ग्राम प्रधान मेहरुन्निशा,पति फईम, ग्राम सचिव सूरज नायक को निर्देश देते हुए कहा कि पात्र लोगों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सुधीर, आशीष सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।