ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादव्यापारियों की मांग पर जसपुर के विधायक ने दिलाई राज्य सीमा पर कोविड-19 जांच से छूट

व्यापारियों की मांग पर जसपुर के विधायक ने दिलाई राज्य सीमा पर कोविड-19 जांच से छूट

लघु उद्योग व्यापार मंडल के प्रदर्शन के बाद जसपुर के विधायक आदेश चौहान के हस्तक्षेप पर यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर कोरोना जांच की रिपोर्ट देखे बिना ही उत्तराखंड में प्रवेश होने दिया जा रहा है। इससे लोगों...

व्यापारियों की मांग पर जसपुर के विधायक ने दिलाई राज्य सीमा पर कोविड-19 जांच से छूट
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 16 Sep 2020 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

लघु उद्योग व्यापार मंडल के प्रदर्शन के बाद जसपुर के विधायक आदेश चौहान के हस्तक्षेप पर यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर कोरोना जांच की रिपोर्ट देखे बिना ही उत्तराखंड में प्रवेश होने दिया जा रहा है। इससे लोगों को राहत मिली है। अब ई पास पर के आधार पर ही प्रवेश मिल जाएगा। लघु उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने उत्तराखंड के काशीपुर जसपुर राज्य सीमा बैरियर पर कोरोना संक्रमण जांच के नाम पर यूपी से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले लोगों से वसूली करने का आरोप लगाया था। लघु उद्योग व्यापार मंडल ने अध्यक्ष गौरव चौहान के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। जसपुर के विधायक आदेश चौहान को भी इसकी प्रति भेजी थी। विधायक आदेश चौहान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी से संपर्क कर राज्य सीमा पर कोरोना जांच से छूट दिला दी थी। बुधवार से उत्तराखंड के प्रवेश के लिए पूर्व की भांति केवल उत्तराखंड का ई-पास पर्याप्त माना जाने लगा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें