सूरजनगर में जीजीआईसी में छात्राओं को दिया योग का प्रशिक्षण
Moradabad News - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुरजन नगर क्षेत्र के कई संस्थानों में सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया। क्षेत्र के रामपुर घोगर में स्थित राजकीय कन्या इ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुरजन नगर क्षेत्र के कई संस्थानों में सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया। क्षेत्र के रामपुर घोगर में स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कॉलेज में उपस्थित छात्राओं को योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कॉलेज की प्रधानाचार्या एवं योग की प्रशिक्षिका डाक्टर ऋचा पाठक ने दिया तथा इस प्रशिक्षण में उनका सहयोग सहायक अध्यापिका शगुफ्ता परवीन ने किया। दो ऋचा पाठक ने छात्राओं को योगाभ्यास के तहत अनेक प्रकार के आसनों जैसे अनुलोम विलोम, कपालभाति आदि का प्रशिक्षण दिया। दूसरी ओर आरएसएम महाविद्यालय रामपुर घोगर में भी प्राचार्य डॉ दीपक कुमार का अनुसरण करते हुए महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने भी योगा का अभ्यास किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।