स्कूल के बाहर छात्र को पीटा दी तहरीर
Moradabad News - छजलैट। थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर में किसान इंटर कालेज है जहां पर दोपहर को छुटटी के बाद कालेज के बाहर कुछ छात्रों ने एक छात्र को मारपीट कर घायल कर दिया।

इंटर कालेज के छात्रों ने एक छात्र को मारपीट का घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने थाने में शिकायत की। मामला क्षेत्र के गांव भीकनपुर में किसान इंटर कालेज का है। यहां दोपहर को छुटटी के बाद कालेज के बाहर कुछ छात्रों ने एक छात्र को मारपीट कर घायल कर दिया। छात्र की पिटाई की सूचना उसके परिजनों को गांव रवाना में मिली। इसके बाद परिजन छात्र को लेकर छजलैट थाने पहुंच गये पहले थाने पर हंगामा किया लेकिन पुलिस के समझाने पर तहरीर लिख कर दी। हलका दरोगा ने बताया कि छात्र दसवी में पढ़ते है। तहरीर में नाम दिये गये है।
छात्रों को परिजनों के साथ थाने बुलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




