इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज से टूटा रिश्ता, केस
Moradabad News - मुरादाबाद में एक युवती का रिश्ता इंस्टाग्राम पर भेजे गए आपत्तिजनक मैसेज के कारण टूट गया। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती के...

मुरादाबाद। इंस्टाग्राम पर युवती के मंगेतर के पास किसी ने आपत्तिजनक मैसेज भेज दिया। जिसके बाद युवती का रिश्ता टूट गया। मामले में युवती के पिता की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना के हरथला चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता हरथला के ही युवक से तय किया था। युवती के पिता के अनुसार उनके होने वाले दामाद के इंस्टाग्राम आईडी पर एक आईडी से आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए। इससे युवती और उसके मंगेतर के बीच गलतफहमी पैदा हुई और मंगेतर ने रिश्ता तोड़ लिया।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




