ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादझोलाछाप के इलाज से मासूम की मौत, हंगामा

झोलाछाप के इलाज से मासूम की मौत, हंगामा

झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम की मौत हो गई। परिवार वालों ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा किया। बाद में उन्होंने बिना पुलिस कार्रवाई के बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने...

झोलाछाप के इलाज से मासूम की मौत, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 28 Mar 2020 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम की मौत हो गई। परिवार वालों ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा किया। बाद में उन्होंने बिना पुलिस कार्रवाई के बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने जानकारी होने से इनकार किया है। मामला कुन्दरकी के जैतवाड़ा गांव का है। यहां रहने वाले छह वर्षीय बच्चे की कई दिनों की तबियत खराब चल रही थी। उन्होंने हरियाना गांव निवासी झोलाछाप जो जैतवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से प्रैक्टिस करता है, को दिखाया। झोलाछाप ने बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने पर बच्चे की हालत सुधरने की जगह और बिगड़ गई। जब तक परिवार वाले कुछ समझ पाते इससे पूर्व बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ने पर झोलाछाप क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया। बाद में गांव वालों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। एसओ कुन्दरकी ने जानकारी होने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि परिवार वाले यदि तहरीर देंगे तो आरोपी झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें