इनरव्हील क्लब सेंट्रल मुरादाबाद और अमरोहा के सदस्य रामनगर पहुंचे
Moradabad News - मुरादाबाद में इनरव्हील क्लब सेंट्रल और अमरोहा ने एक पिकनिक का आयोजन किया जिसमें खेल और डांस के कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन और आईडब्लूसी के अध्यक्ष शामिल हुए। यह एक महत्वपूर्ण हेयर...

मुरादाबाद। इनरव्हील क्लब सेंट्रल मुरादाबाद और अमरोहा ने मंगलवार को विनयम जिला पिकनिक, रामनगर के एक रिसॉर्ट में आयोजित किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विशाल प्रिय टंडन, मुरादाबाद सेंट्रल के आईडब्लूसी व अमरोहा की आईडब्लूसी के अध्यक्ष दिव्या अग्रवाल व अंजू अग्रवाल ने शुभारंभ किया। एसोसिएशन की अध्यक्ष सुनीता जैन और कार्यकारी समिति के सदस्य ने आपस में खूब मस्ती की। इस मौके पर विभित्र खेल भी आयोजित कराए गए। जिससे सदस्यों के बीच संबंध और सहयोग को बढ़ावा मिला। डांस में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा यह एक महत्वपूर्ण हेयर डोनेशन प्रोजेक्ट था, दिव्या अग्रवाल की 9 साल बेटी ओमीशा अग्रवाल ने भी भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।