ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादग्रामीण पर चाकू से हमला करके किया घायल

ग्रामीण पर चाकू से हमला करके किया घायल

मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के गांव मंगूपुरा में घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर चाकू से बार करके घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य...

ग्रामीण पर चाकू से हमला करके किया घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 11 Nov 2022 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के गांव मंगूपुरा में घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर चाकू से बार करके घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगूपुरा निवासी राजवीर पुत्र नंदू ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि गांव का ही चेतराम पुत्र रामचरण शराब पीकर आया और गंदी गालियां देने लगा। जब गाली देने से मना किया तो बीती 9 नवंबर को रात करीब 11 बजे चेतराम अपने साथी अनिल इंदल के साथ घर में आया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान चाकू से बार कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं उसकी मां के साथ ही मारपीट की। घायल अवस्था में राजवीर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आए।जहां मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें