ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादपंद्रह कोरोना संक्रमितों की थाने में दी गई सूचना

पंद्रह कोरोना संक्रमितों की थाने में दी गई सूचना

कोरोना संक्रमित मिले पंद्रह लोगों की सूचना थाने में दी गई। सीएमओ दफ्तर से की गईं कॉल रिसीव नहीं करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई की। थाने से फोन पहुंचने के बाद इनमें से कुछ संक्रमितों की...

पंद्रह कोरोना संक्रमितों की थाने में दी गई सूचना
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 02 Aug 2020 06:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमित मिले पंद्रह लोगों की सूचना थाने में दी गई। सीएमओ दफ्तर से की गईं कॉल रिसीव नहीं करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह कार्रवाई की। थाने से फोन पहुंचने के बाद इनमें से कुछ संक्रमितों की तरफ से सीएमओ दफ्तर को फौरन कॉल की गई। कोविड 19 के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद कई संक्रमितों का रवैया सहयोगपूर्ण नहीं होने की समस्या लगातार सामने आ रही है। ऐसे ही कुछ लोगों ने सीएमओ दफ्तर से कई बार की गईं कॉल का जवाब नहीं दिया तो आखिरकार, उनके बारे में थाने को सूचना दी गई। काफी मशक्कत के बाद विभाग की तरफ से ऐसे संक्रमितों के बारे में संबंधित थाने को सूचना देना मजबूरी बन गया। कॉल का जवाब नहीं देने वाले लोगों में एक पुलिस कर्मी भी निकला। डॉक्टर प्रेमी ने बताया कि जो लोग संक्रमित होने के बाद भी विभाग को सहयोग नहीं दे रहे हैं काफी संख्या में संक्रमितों के परिजनों की तरफ से भी ऐसी शिकायतें आ रही हैं ऐसे में पुलिस को उनकी सूचना देना जरूरी हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें