बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी को लेकर भड़का भावाधस
Moradabad News - गांधी पार्क में भारतीय वाल्मीकि धर्म सभा की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश एफ सी नागवंशी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संविधान के...

नगर के गांधी पार्क पर भारतीय वाल्मीकि धर्म सभा की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश एफ सी नागवंशी पहुंचे। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर रोष व्यक्त किया। रविवार को गांधी पार्क में हुई बैठक के दौरान बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 26 नवंबर 1949 में संविधान बनकर तैयार हुआ था, हम सभी लोग संविधान के बिना अधूरे हैं। संविधान हमको एक ताकत और अधिकार देता है। संविधान के द्वारा ही देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री का चुनाव होता है। मगर भाजपा के रक्षा मंत्री ने बाबा साहेब को लेकर जो बयान दिया वह अत्यंत निन्दनीय है। इस टिप्पणी की सभी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जब देश के इतने बड़े नेता बाबा साहेब पर टिप्पणी कर रहे हैं तो देश की क्या स्थिति होगी। इस मौके पर सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर भी शोक सभा की और दुख जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू सिंह चौधरी, रमेश, सियाराम, सुनील, राकेश,राजीव सिंह, मुकेश, रामवीर,प्रेम कुमार आदि सहित अनेको मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजराम सिंह बाल्मीकि और संचालन कपिल राज वाल्मीकि ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।