एंटी रोमियो टीम निष्क्रिय, छात्राओं को छेड़ रहे शोहदे
Moradabad News - एंटी रोमियो टीम के निष्क्रिय होने के कारण शिक्षण संस्थानों के आसपास शोहदों की संख्या में वृद्धि हुई है। छात्राएं परेशान हो रही हैं और शिक्षण संस्थाओं ने उच्च अधिकारियों से टीम की सक्रियता की मांग की...

एंटी रोमियो टीम के निष्क्रिय हो जाने से शिक्षण संस्थानों के आसपास शोहदों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है। आए दिन छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षण संस्थाओं की ओर से एंटी रोमियो टीम की सक्रियता को लेकर उच्च अधिकारियों से मांग की जा रही है। प्रदेश की योगी सरकार ने बेटियों के सम्मान और सुरक्षा की दृष्टि से एंटी रोमियो टीम का गठन किया था। इसके बाद छात्राओं से होने वाली छेड़छाड़ को तत्काल रोकने के लिए आदेश दिए गए थे। पिछले दिनों तक नगर में एंटी रोमियो टीम काफी क्रियाशील थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह टीम निष्क्रिय हो गई है। नगर के एक कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कई बार कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर असामाजिकतत्वों के बारे में अवगत करा चुके है। उसके बाद भी कोतवाली पुलिस कॉलेज की ओर ध्यान नहीं देती है। कॉलेज के समय असामाजिक तत्व सड़कों पर खड़े रहते हैं और आने-जाने वाली लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं। स्थानीय लोगों ने इन अराजकतत्वों पर सख्ती से लगाम लगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।