मुरादाबाद। मुख्य संवाददाता
गणतंत्र दिवस की तैयारी कर ली गई है। 26 जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्ववारे तथा चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। जिसमें देश की प्रगति, उन्नति एवं सामाजिक सद्भाव बनाये रखने के लिए प्रार्थनाएं की जाएंगी। जिलाधिकारी ने इसके लिए एक कार्यक्रम जारी किया है।
डीएम ने कहा कि सभी लोग मास्क लगाएं और शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। साढ़े सात बजे सभी ब्लाकों, तहसीलों, नगर निगम, नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों के विभिन्न मार्गो पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 7.45 बजे जीएसटी कार्यालय चैराहा से तिरंगा यात्रा शुरू होगी। जिसका समापन सीएल गुप्ता इंस्टीट्यूट पर होगा। सुबह 8.30 बजे सभी सरकारी भवनों पर झंडा अभिवादन और राष्ट्रगान का गायन होगा। संविधान दिवस के अवसर पर शासन से प्राप्त शपथ के प्रारुप पर शपथ लेनी है। सुबह नौ बजे सोनकपुर स्टेडियम से बालक तथा बालिका अलग-अलग वर्ग में दौड़ का आयोजन होगा। साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन मुरादाबाद में पुलिस परेड होगी तथा विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण होगा। 10.30 बजे सभी शैक्षणिक संस्थाओं में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण, राष्ट्रगान होगा। साढ़े दस बजे बजे पानदरीबा शहीद स्मारक व गलशहीद स्थित नबाव मज्जू खां की मजार पर चादर चढ़ाकर व अन्य शहीद स्मारकों पर फूल माला चढ़ाकर श्रृद्धांजलि दी जाएगी। 12 बजे जिलाधिकारी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को सम्मानित करेंगे। शाम को विचार गोष्ठी का आयोजन नगर निगम हाल में होगा।